08 Apr 2018
राजस्थान मध्य प्रान्त की प्रांतीय परिषद् सभा का आयोजन राजसमंद में 08.04.2018 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जी गुप्ता ने की साथ ही श्रीमान कैलाशचंद्र जी क्षेत्रीय प्रौढ़ प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सेंट्रल रीजन अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पानगड़िया, राष्ट्रीय अतरिक्त महामंत्री श्री डी.डी शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री संगठन श्री मुकन सिंह जी राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री वित्त श्री मालचंद जी गर्ग, रीजन मंत्री संगठन श्री जयराज जी आचार्य, प्रांतीय अध्यक्षा राज. दक्षिण श्रीमती राजश्री जी गाँधी और रीजन मंत्री श्री गोविन्द जी सोडानी और प्रांतीय संरक्षक राज. मध्य प्रान्त श्री कमल किशोर जी व्यास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ |
अतिथियों द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शाखा अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष के दायित्व के साथ-साथ महिला सहभागिता, संगठन और संपर्क विषय पर अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया | प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री पारस जी बोहरा ने वर्ष 2017-18 के ऑडिटेड लेखो के अनुमोदन के साथ वर्ष 2018-19 के लिये आय-व्यय का बजट प्रस्तुत किया |
द्वितीय सत्र में श्रीमान कैलाशचंद्र जी क्षेत्रीय प्रौढ़ प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश के विकास के लिए स्वार्थ रहित सेवा और आत्मानुशासन कार्यकरता बन कर कार्य करने का आह्वान किया |
तृतीय सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जी गुप्ता द्वारा राजस्थान मध्य प्रांत की मोबाइल अप्लीकेशन का लोकार्पण किया गया। प्रांतीय संगठन मंत्री श्री संदीप बाल्दी व प्रांतीय प्रभारी शिवम प्रहलादका ने मोबाइल अप्लीकेशन की विस्तृत जानकारी दी।
चतुर्थ सत्र में प्रान्त के शाखा सचिवो द्वारा सत्र 2017-18 में संपन्न कार्यो का प्रतिवदेन प्रस्तुत किये गए साथ ही प्रांतीय महासचिव श्री कैलाश जी अजमेरा ने भी सत्र 2017-18 का प्रांतीय प्रतिवदेन प्रस्तुत किया | शाखाओ को संस्कार और सेवा में उतकृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर विकास मित्र श्रीमती मित्र भगवती मुंदरा का सम्मान किया और साथ ही सत्र 2018-19 में ब्यावर शाखा द्वारा 2 विकास मित्र बनाने की घोषणा की गयी |
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के ऊर्जावान उध्बोधन और प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी कोगटा के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रांतीय परिषद् सभा में मध्य प्रांत की 39 में से 30 शाखाओं के 200 से अधिक दायित्वधारियो और सदस्यों ने भाग लिया |