It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जून महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - भीलवाड़ा-युवा

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
No Record Found .!
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
S.No.DateMaleFemaleTotal
1 01-Sep-20199535130
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 14-Sep-2019आज़ाद शाखा द्वारा आज एक और प्रकल्प सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। आज शाखा स्तरीय हिंदी एवं संस्कृत शाखा स्तरीय समुहगान प्रतियोगिता परिषद भवन,शास्त्री नगर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर की गयीं, इसके बाद सभी ने वन्देमातरम गान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी गुप्ता ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की घोषणा की तत्पश्यात प्रतियोगिता की शुरुआत हिंदी एवं संस्कृत चरणों में हुई। सर्वप्रथम भाग लेने वाली चारो टीम ने क्रमश:अपने अपने टोकन नंबर के क्रम से प्रस्तुति दी। हिंदी चरण समाप्त होने की पश्चात सभी टीमो ने उसी क्रम में संस्कृत गान की प्रस्तुति दी। दोनो चरणों के पूरा होने के बाद कार्यक्रम के दोनों निर्णायक महोदय ने अपना निर्णय दिया जिसमें प्रथम स्थान लार्ड कान्वेंट स्कूल एवम द्वितीय स्थान कोदिया स्कूल को मिला। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी गुप्ता,प्रांतीय पर्यवेक्षक श्रीमान श्याम जी कुमावत,शहर समन्वयक श्रीमान गोविंद जी राठी,मार्गदर्शक श्रीमान अनिल जी गोयल एव श्रीमान अरुण जी बाहेती का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में शाखा सदस्य एवं पर्यावरण प्रभारी श्री पंकज जी मिश्रा ने बच्चो का मनोबल बढ़ाने वाली कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उषा जी कचोलिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती किरण जी सेठी ने किया। अंत में सभी ने राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया। आज विजेता टीम 22 सितंबर को राजसमंद में होने वाली प्रान्तस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। शाखा से उपस्थित सभी जानो का हार्दिक आभार एवम कार्यक्रम प्रभारी को सफल कार्यक्रम हेतु बधाई एवं पूरे कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री अरुण जी बाहेती का धन्यवाद।16श्रीमती उषा जी कचोलिया २०
2 05-Sep-2019शिष्य वही जो मछली की आंख को निशाना बनाये, यानी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज के युग मे छात्रों को अपना जीवनरचना करनी चाहिए। ये विचार थे भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक श्री कैलाश सोनी के जो की आज के गुरुवंदन छात्रअभिनंदन कार्यक्रम श्री आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल , भीलवाड़ा में आयोजित में मुख्य वक्ता के रूप में थे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य महोदयऔर सभी परिषद सदस्यों द्वारा मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । संचालन किया परिषद सदस्य और राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर श्री विनीत शर्मा ने और परिषद का परिचय तथा एक संक्षिप्त उद्बोधन बालिकाओं को दिया गया शाखा सदस्य और भीलवाड़ा कॉलेज की निदेशिका श्रीमती अमीता जी लोहिया द्वारा। तत्पश्चात आज के मुख्य वक्ता थे कैलाश सोनी जो कि परिषद सदस्य भी हैं ,ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को एक निश्चित लक्ष्य लेकर उसी की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहने को कहा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के प्रति जागरूकता अनिवार्य है एक राजा का नाम वही तक चलता है जहां तक उसका साम्राज्य होता है परंतु एक शिक्षक अपना नाम अपने ज्ञान के बल पर देश-विदेश सभी जगह फैलाता है और रोशन करता है उसी प्रकार हमें भी शिक्षित होकर अपना नाम मात्र अपने नगर में ही नहीं वरन पूरे भारत में रोशन करना है उन्होंने बताया की जो यह हमारे गुरु हैं वह आज जहां पर जिस स्तर पर पहुंचे हैं अपने संघर्ष की कहानियां अपने शिष्यों को सुनाएं ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सके। कार्यक्रम में पांच विद्यार्थियों का सम्मान किया गया गमला और सर्टिफिकेट भेंट कर गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री नवनीत जी जोशी सहित समस्त स्टाफ के लगभग 65 अध्यापक गण एवम् प्राध्यापिकाओं का भी ओपरणा ओढ़ाकर परिषद सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया । यहीं पर सेवारत 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का भी सम्मान किया गया । शाखा से श्री अंकुश जी समदानी और प्रशांत जी खटोड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा उपाध्यक्ष अनुज मुछाल ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को भविष्य में कन्या भ्रूण हत्या ना करने और ना ही करवाने की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।1200 श्री सोनेश जी काबरा 12
3 05-Sep-2019गुरू में आस्था एवं विश्वास हो तो कठिन समय मे दूर हो जाता है एवं सफलता अवश्य मिलती है जरूरत है केवल गुरु के प्रति आदर बनाये रखने की। ये उत्तम विचार दिए आज लार्ड कान्वेंट स्कूल में हुए गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान मदन जी खटोड़ ने। आज का गुरुवंदन कार्यक्रम अपने आप में खास रहा क्योकि आज शिक्षक दिवस भी है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती,माँ भारती, स्वामी विवेकानंद एवं पूर्व राष्ट्रपति जिन्हें आज देश याद कर रहा है राधाकृष्णन जी के चित्रों पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वल्लन के साथ हुयी। विधिवत शुरुआत के बाद परिषद का परिचय दिया शाखा सचिव कुलदीप माथुर ने।आपने परिचय से भारत विकास परिषद एवंम आज़ाद शाखा की गरिमा बताने का प्रयास किया। मुख्य वक्ता श्रीमान मदन जी खटोड़ ने अपने उध्बोधन से सभी विद्यार्थीयो के अंदर गुरु के आदर करने एवं कुछ बनने के बीज बोने का प्रयास किया,आपने 2 3 लघु कहानियों से बहुत ही सरल शब्दों में बड़ी बड़ी सिख दी। आज के कार्यक्रम में 47 शिक्षकों का तिलक एवं उपारना ओढा कर सम्मान किया गया वही 4 होनहार बच्चो को सर्टिफिकेट एवं गमला देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गुरुवंदन प्रभारी सोनेश जी काबरा ने किया। नशामुक्ति की शपथ शाखा सदस्य सार्थक जी भदादा ने दिलाई वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ समुहगान प्रभारी उषा जी कचोलिया ने दिलवाई। शाखा से आज महिला प्रमुख विजया जी सोमानी, मीनाक्षी जी काबरा,उषा जी कचोलिया,रेणु जी देवपुरा,रामपाल जी सोमानी,सार्थक जी भदादा,सोनेश जी काबरा,कुलदीप जी माथुर उपस्थित रहे।750 श्री सोनेश जी काबरा8
4 05-Sep-2019आज भारत विकास परिषद् आज़ाद शाखा द्वारा डीपीएस पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम करवाया गया ! कार्यक्रम की शुरआत प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर एंड भारत विकास परिषद् के सुमित जी जागेटिया , सोनल माहेश्वरी , वंदना सोनी, अरुण जी बहती और दीपेश जी खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई ! शाखा परिचय अरुण जी बहती ने दिया तथा साथ ही प्रिंसिपल महोदया को शाखा की तरफ से गमला प्रदान किया ! मुख्य वक्ता श्रीमान सुमित जी जागेटिया द्वारा छात्र छात्रों को गुरु शिष्य की अहमियत बताई गई ! सुमित जी ने बताया की गुरु ज्ञान की ज्योति से मन आलोकित कर देता है और विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है, प्रणाम है ऐसे गुरु को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता है ! सोनल जी माहेश्वरी एवं वंदना जी सोनी के द्वारा भी छात्रों को उद्बोधन दिया गया तथा उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई ! मंच सञ्चालन और नशा मुक्ति शपथ दीपेश जी खंडेलवाल के द्वारा दिलाई गई !450 श्री दीपेश जी खंडेलवाल 6
5 13-Sep-2019*आज़ाद शाखा ने किया तुलसी वितरण* आज आज़ाद शाखा ने रामधाम में जगद्गुरु स्वामी श्री जगदीश पूरी जी महाराज के हाथों भागवत समापन के अवसर पर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम संपादित किया। यह कार्यक्रम देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में तुलसी पौधा लगाए और अपनी संस्कृति को जीवंत रख सके। आज के कार्यक्रम में शाखा से संरक्षक श्री कैलाश जी सोनी,श्री शिवम जी प्रहलादका ,सचिव श्री कुलदीप जी माथुर,पौधरोपण प्रभारी श्री पंकज जी मिश्रा,श्री शेखर जी जाजू,श्रीमती रेखा जी सोडानी,श्रीमती किरण जी सेठी,श्रीमती उषा जी कचोलिया,श्रीमती चेतना जी जाजू उपस्थित रहे।100श्री पंकज जी मिश्रा13
6 14-Sep-2019आज़ाद शाखा द्वारा आज एक और प्रकल्प सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। आज शाखा स्तरीय हिंदी एवं संस्कृत शाखा स्तरीय समुहगान प्रतियोगिता परिषद भवन,शास्त्री नगर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर की गयीं, इसके बाद सभी ने वन्देमातरम गान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी गुप्ता ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की घोषणा की तत्पश्यात प्रतियोगिता की शुरुआत हिंदी एवं संस्कृत चरणों में हुई। सर्वप्रथम भाग लेने वाली चारो टीम ने क्रमश:अपने अपने टोकन नंबर के क्रम से प्रस्तुति दी। हिंदी चरण समाप्त होने की पश्चात सभी टीमो ने उसी क्रम में संस्कृत गान की प्रस्तुति दी। दोनो चरणों के पूरा होने के बाद कार्यक्रम के दोनों निर्णायक महोदय ने अपना निर्णय दिया जिसमें प्रथम स्थान लार्ड कान्वेंट स्कूल एवम द्वितीय स्थान कोदिया स्कूल को मिला। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी गुप्ता,प्रांतीय पर्यवेक्षक श्रीमान श्याम जी कुमावत,शहर समन्वयक श्रीमान गोविंद जी राठी,मार्गदर्शक श्रीमान अनिल जी गोयल एव श्रीमान अरुण जी बाहेती का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में शाखा सदस्य एवं पर्यावरण प्रभारी श्री पंकज जी मिश्रा ने बच्चो का मनोबल बढ़ाने वाली कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उषा जी कचोलिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती किरण जी सेठी ने किया। अंत में सभी ने राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया। आज विजेता टीम 22 सितंबर को राजसमंद में होने वाली प्रान्तस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। शाखा से उपस्थित सभी जानो का हार्दिक आभार एवम कार्यक्रम प्रभारी को सफल कार्यक्रम हेतु बधाई एवं पूरे कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री अरुण जी बाहेती का धन्यवाद।50श्रीमती उषा जी कचोलिया 18
7 28-Sep-2019आज़ाद शाखा द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता प्रश्न मंच का आयोजन परिषद भवन,शास्त्री नगर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघठन मंत्री श्रीमान सुरेश जी जैन ने की वही पर्ववेक्षक शाखा प्रभारी श्रीमती अम्रता जी उपाध्याय रही। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम द्वीप प्रजवल्लन कर हुई उसके बाद सभी ने सामूहिक वन्देमातरम गान किया तत्पश्यात प्रतियोगीता की विधिवत शुरुआत हुई। आज प्रतियोगिता 14 स्कूलों के 56 विद्यार्थियों के मध्य कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में हुईं। यह प्रतियोगिता सभी बच्चो के लिए एक नया अनुभव रहा और बच्चो का उत्साह देखते ही बनते था। प्रतियोगिता में सामान्य राउंड,ऑडियो,विसुअल,रेपिड फायर राउंड,हिंट क्वेश्चन जैसे अलग अलग विषयो पर आधारित चरण रखे गए जिसमे सभी प्रतियोगियों ने अपनी पूरी क्षमता से भाग लिया। आज की प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कोदिया स्कूल एवं वरिष्ठ वर्ग में गर्ल्स स्कूल,भीलवाडा प्रथम रही। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पेन उनके सम्मान स्वरूप दिए गए एवं प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे विद्यालयों को ट्रॉफी दी गयी। भारत विकास परिषद का यह प्रकल्प विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ साथ उनको ऑनलाइन क्विज जैसी जानकारी देने के लिहाज़ से बहुत ही उत्तम है इससे विद्यार्थी आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका फायदा ले सकेंगे। अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।68श्री कमलेश जी लाठी25
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 12-Sep-2019DPS स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आज़ाद शाखा द्वारा पर्यावरण के लिए एक और प्रयास आज किया गया। शाखा ने आज 50 पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम स्थानीय DPS स्कूल,पालड़ी में किया जिससे कि आने वाले समय में भीलवाडा शहर एवं स्कूल के बच्चो को ताज़ी हवा मिल सके और पर्यावरण को साफ सुथरा रखा जा सके ज्ञातव्य रहे कि इससे पहले भी शाखा राजेन्द्र मार्ग स्कूल,गर्ल्स स्कूल,ग्रीनवेली स्कूल,रिछडा गांव एवं अन्य स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। शाखा ना केवल पौधरोपण करती है अपितु जहा भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है वहाँ इनकी देखभाल की शपथ भी दिलवाती है जिससे कि यह महज एक कार्यक्रम ना बनकर रह जाये। शाखा की टीम ग्रीन वर्षपर्यंत पौधों की देखभाल करने की भी कोशिश करेगी ताकि पौधरोपण कार्यक्रम सफल साबित हो। आज के कार्यक्रम में शाखा से श्रीमान कैलाश जी सोनी एवं टीम ग्रीन के सदस्य श्रीमान अमित जी सोनी, श्रीमान पंकज जी मिश्रा, श्रीमान विनीत जी शर्मा, श्रीमान रामपाल जी सोमानी उपस्थित रहे वही स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रीना जी डाड एवं प्रिंसिपल साधना जी मिश्रा, विनीता जी तोषनीवाल,सूरज जी सक्सेना एवं प्रीति जी दरड़ा सहित स्कूल के बच्चो का पूरा सहयोग मिला। सफल कार्यक्रम हेतु सभी को बधाई।450 श्री पंकज जी मिश्रा5
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
No Record Found .!
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
No Record Found .!
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
No Record found!
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!