S.No. | Date | Program Details | Benefit | Program Incharge | Member Sahageeta | Pic1 | Pic2 | Pic3 |
1
| 05-Sep-2019 | आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम एक साखा एक गांव में चयनित ग़ाव सिदड़ीयास के राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ श्री बलराज जी आचार्य, श्री दिलीप जी रांका, श्री रवि जी बाहेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री बलराज जी आचार्य ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्री दिलीप जी रांका का रहा ! श्री राकेश जी चेचानी, रवि जी बाहेती, कैलाश जी सोमानी, श्रीमति मंजू जी बाहेती की उपस्थिति रही! श्री रवि जी बाहेती ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।सिडलियास स्कूल मैं जरूरतमंद विद्यार्थियों को 35 विद्यालय गणवेश वितरित की गईं एवम 250 छात्रों को स्टेशनरी में स्केल, रबर,पेंसिल,शार्पनर के सेट दिये गए! | 318 | श्री महेश जी खंडेलवाल | 6 |
|
|
|
2
| 05-Sep-2019 | आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय भीमगंज में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति कुशल श्रृंगी, श्री राजेश जी समदानी, श्री अशोक जी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री श्री राजेश जी समदानी ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्री अशोक जी गोयल का रहा ! श्री सूंदर जी तुर्किया, श्री सुरेश जी बाहेती, श्री महेश खंडेलवाल, श्री मति रीता जी गोयल की उपस्थिति रही! श्री महेश खंडेलवाल ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। | 240 | श्री महेश जी खंडेलवाल | 6 |
|
|
|
3
| 05-Sep-2019 | आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम श्री महेश शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमती अमन जी सोमानी, श्रीमती आशा जी दरगड़ श्री मति लीला जी सोमानी, श्री मति सरिता जी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्रीमती अमन जी सोमानी ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्रीमती आशा जी दरगड़ का रहा ! श्रीमती सत्यम जी मून्दड़ा ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। आज का यह कार्यक्रम केवल महिला सदस्यों द्वारा संपादित किया गया। | 312 | श्री महेश जी खंडेलवाल | 5 सभी महिलाये |
|
|
|
4
| 22-Sep-2019 | भारत विकास परिषद , सुभाष शाखा, भीलवाड़ा द्वारा भारत को जानो शाखा स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 22 सितम्बर 2019 को दोपहर 12.15 बजे वरिष्ठ नागरिक भवन में भव्य समारोह में किया गया। आज की प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भीलवाडा शहर के विद्यालयों के साथ -साथ कोटड़ी, बीगोद, कोदूकोटा के विद्यालयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 75 विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों द्वारा प्रतियोगिता में सवर्प्रथम लिखित परीक्षा में भाग लिया गया । इनमे से टॉप कनिष्ठ वर्ग की 6 स्कूल टीम व वरिष्ठ वर्ग की 6 स्कूल टीमो ने अलग -अलग 5 राउंड की प्रतियोगिता जिसने ऑडीयो, विडियो, रेपिड फायर, बजर राउण्ड में हिस्सा लिया।. बच्चो ने बहुत ही उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों के उत्साह के साथ आज के कार्यक्रम की विशेषता श्री अरुण जी पारीक का सुंदर संचालन रहा। आज की प्रतियोगिता का कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग का परिणाम निम्नानुसार रहा:-
कनिष्ठ वर्ग-
प्रथम - सेंट अंसलम स्कूल , अजमेर रोड़, भीलवाड़ा
द्वितीय - सेंट मीरा कॉन्वेंट स्कूल, सांगानेर रोड़, भीलवाड़ा
वरिष्ठ वर्ग -
प्रथम - न्यूलुक सेंट्रल स्कूल, कोटा रोड़, भीलवाड़ा
द्वितीय - ईडन इंटरनेशनल स्कूल, कोटा रोड़ , भीलवाड़ा
दोनों वर्गों की विजेता टीमो को शाखा द्वारा मोमेंटो दिया गया। इससे पूर्व विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहे विजेताओं का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में प्रान्तीय महासचिव श्री संदीप जी बाल्दी एवम प्रान्तीय पदाधिकारी श्रीमती मोदानी का सानिध्य प्राप्त हुवा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्री पंकज जी जैन व श्री शिव जी सोडानी के साथ ओम जी खटोड़, बलराज जी आचार्य, अशोक जी गोयल, मदन जी खटोड़, मुकेश जी लाठी, राम पाल जी असावा, दिनेश जी सोनी, रामेश्वर जी सोमानी, दिनेश जी बिरला, सुरेश जी अग्रवाल, महेश जी खंडेलवाल, नरेश जी जोशी, भारत जी अग्रवाल, संजय जी खमेसरा, सुमीत जी जैन, सुनील जी काबरा, चंद्र प्रकाश जी आगाल, एस पी भाटिया जी , प्रह्लाद जी पोरवाल, सुरेश जी बाहेती , सुंदर जी तुरकिया, अमित जी काबरा, शारदा जी चेचाणी, रीता जी गोयल, सरिता पारख, अनीता जी खमेसरा, शिल्पा जी बुरड, वीणा जी खटोड़, बबीता जी पारीक, शशि बाला जी पाटोदिया, साधना जी खंडेलवाल, मधु जी लढा, गुणमाला जी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
| 190 | श्री पंकज जी जैन एवं श्री शिव कुमार जी सोडानी | 35 |
|
|
|
|