It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जुलाई महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - भीलवाड़ा महाराणा प्रताप

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
S.No.DateTotal MemberPresent Member
1 25-Sep-20193211
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
S.No.DateMaleFemaleTotal
1 08-Sep-2019202444
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 12-Sep-2019राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत समूह गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा की हिन्दी एवं संस्कृत में देशभक्ती गीतों तथा लोकगीतों की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आज दिनांक 12 सितंबर 2019 गुरुवार को स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कुल 7 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया । इसमें सेंट्रल एकेडमी स्कूल बापू नगर की टीम प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप नगर की टीम द्वितीय और माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार लोकगीत प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी बापू नगर की टीम प्रथम तथा एस टेक स्कूल पान्सल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री सत्यनारायण जी ब्यास , डॉक्टर दीपेश विश्नावत और डॉक्टर उमा वैष्णव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण जी बाहेती ने की । प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री ओम प्रकाश जी लड्डा, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रचना सुराणा, जिला सचिव श्री शिवम प्रह्लादका, श्री मुकन सिंह राठौड़, श्री दलपत सिंह राठौड़, श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल, श्री प्रमोद कुमार राठी, श्री महावीर पारीक , श्री गोपाल बंसल, श्री ओमप्रकाश खंडेलवाल, श्री महेश जाजू, श्री सुरेश खंडेलवाल और श्रवण गुर्जर आदि उपस्थित रहे। साथ ही श्रीमती उमा मिश्रा, रेखा राठौड़, मधु अग्रवाल, रंजना शर्मा , मंजू सुखवाल भी उपस्थित रहे। सभी टीमों को उचित पारितोषिक दिए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।300श्रीमती उमा मिश्रा15
2 24-Sep-2019महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा की द्वितीय चरण की शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता भारत विकास भवन शास्त्री नगर भीलवाड़ा पर आज संपन्न हुई। इसमें कनिष्ठ वर्ग में 18 स्कूलों ने और वरिष्ठ वर्ग में 11 स्कूलों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा की टीम प्रथम रही और वरिष्ठ वर्ग में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर भीलवाड़ा की टीम प्रथम रही। इन दोनों ही टीमों ने प्रांत स्तरीय तृतीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की। टीम को अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।100श्री आशुतोष खंडेलवाल8
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 06-Sep-2019वृक्षारोपण कार्यक्रम भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा, भीलवाड़ा के द्वारा आशापुरा कंस्ट्रक्शन कंपनी और श्री नरपत सिंह राठौड़ के सहयोग से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बापूनगर के सामने सौ फीट रोड़ पर आज दिनांक 6 सितंबर 2019, शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे महाराणा प्रताप शाखा के धीरेंद्र सिंह चौहान, दलपत सिंह राठौड़, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रमोद राठी, किशोर गौतम, शिवदयाल अरोड़ा, पंकज अग्रवाल, चेतन गोयल, सतीश बोहरा, महावीर प्रसाद पारीक, शैलेंद्र सिंह मेहता, अरुण सुखवाल, अरविंद गोयल और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कर्नल राज सिंह, विनोद डोगरा, नारायण दत्त शर्मा, श्रवण कुमार गुर्जर, धर्म चंद जैन, मोठ सिंह, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित थे।इस क्षेत्र के नागरिकों को हमेशा लाभ मिलता रहेगा।श्री धीरेन्द्र सिंह चौहान10
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
No Record Found .!
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 08-Sep-2019भारत विकास परिषद के संपर्क प्रकल्प के तहत महाराणा प्रताप शाखा का वन भ्रमण दिनांक 8 सितंबर 2019 रविवार को मेवाड़ गौरव महाराणा प्रताप महान की विजय स्थली और अरावली पर्वत श्रंखला का सबसे घना वन क्षेत्र एवं 4 नदियों (बांडी, कोठारी, खारी और चंद्रभागा) का उद्गम स्थल दिवेर देवगढ़ पर हुआ यह स्थान मैराथन ऑफ मेवाड़ के नाम से प्रसिद्ध है।50श्री लक्ष्मी लाल शर्मा44
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 22-Sep-20194राजस्थान मध्य प्रांत का राष्ट्रीय समूह गान राष्ट्रीय संस्कृत समूह गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता राजसमंद में आयोजित हुई। महाराणा प्रताप शाखा के प्रथम चरण की प्रतियोगिता में विजयी रही सेंट्रल एकेडमी स्कूल, बापूनगर, भीलवाड़ा की टीम द्वितीय चरण के प्रांतीय स्तर की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेने राजसमंद गई। इस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप शाखा की टीम सेंट्रल एकेडमी स्कूल बापूनगर भीलवाड़ा प्रथम स्थान पर रही। इस स्कूल में रीजनल स्तर की तृतीय चरण की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता अर्जित की। टीम को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं।
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
No Record found!
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!