It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जून महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - राजसमन्द

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
S.No.DateTotal MemberPresent Member
1 01-Sep-20193417
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
S.No.DateMaleFemaleTotal
1 22-Sep-2019554095
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 05-Sep-2019“गुरूवन्दन - छात्र अभिनन्दन” 12th कार्यक्रम दिनांक 5 Sep 2019 शिक्षक दिवस पर गांधी सेवा सदन, राजसमंद मे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के 4 मेधावी विद्यार्थी श्री दर्पण सिसोदिया - 12th sce. 94.8% श्री मयंक जैन - 12th com. 90.20% सुश्री चित्राशी वडाला- 10th 84% श्री बरेर अब्बास - 10th 83% तथा उपश्तिथ 27 गुरूजनो का अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया । श्री संजय सामसुखा ने परिषद का सम्पूर्ण परिचय दिया, तथा श्री प्रमोद जी सोनी ने गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए,जीवन मे अच्छे संस्कारों के लिए गुरू के महत्व को बताया । साथ ही उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को श्री राजकुमार जी सोनी ने आदर्श व संस्कारवान जीवन की शपथ दिलाई तथा इस स्कूल से जुड़ी अपनी स्मृतियों एवं फोटो को सबके साथ साझा किया अंत में धन्यवाद एवं आभार श्री कौशलेंद्र जी दाधीच द्वारा व्यक्त किया गया । इस समारोह मे परिषद के श्री मनोज जी पारीक, श्री अनिल जी खंडेलवाल, श्री भगवती प्रसाद जी अजमेरा सहित 7 सदस्यो की उपस्थिति रही विद्यालय के 581 विद्यार्थीयों एवं 5 अतिथि कि उपस्थिति थी ।स्कूल परिवारश्री प्रमोद जी सोनी, श्री अनिल जी खंडेलवाल, श्री कुशलेन्द्र जी दादिच, श्री भगवती प्रसाद जी अजमेरा अजमेरा7
2 07-Sep-2019राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता - 2019 (शाखा स्तर) 7 Sep 2019 समूहगान प्रतियोगिता मे राजसमन्द शहर के कुल दस विद्यालयो ने भाग लिया , सभी विद्यालयो ने हिन्दी व संस्कृत दोनों ही भाषा मे समूहगान का प्रस्तुतीकरण दिया ।राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता मे आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने प्रथम एवं केरीयर पोईन्ट राजसमन्द द्वितीय स्थान पर रहा इसके साथ ही लोकगीत में किएटीव ब्रेन एकेडमी प्रथम एवं लक्षमीपत सिंघानिया स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा । सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं इस वर्ष से विजेता विद्यालय हेतु रनिंग शील्ड देना आरम्भ किया गया यह शील्ड प्रतिवर्ष प्रतियोगिता मे रनिंग रहेगी साथ ही कोई विद्यालय यदि तीन वर्ष लगातार विजेता रहता है, तो शील्ड उसी विद्यालय को स्थायी रूप से प्रदान कर दी जाएगी । कार्यक्रम में प्रकल्प सहसंयोजक श्री सुरेश जी मालू द्वारा अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन तथा प्रकल्प संयोजक श्री भगवती प्रसाद जी अजमेरा ने समूहगान प्रतियोगिता एवं भारत विकास परिषद का परिचय दिया । प्रांतीय संरक्षक श्री कमल किशोर जी व्यास ने सभी का मार्गदर्शन किया, अंत में सहसचिव श्री जितेंद्र जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । परिषद के 30 पुरुष सदस्यो एवं 20 महिला सदस्यों की सहभागिता रहीविधालय के सभी प्रतिभागीश्री भगवती प्रसाद जी व्यास, श्री सुरेश जी मालु, श्री S.N. शर्मा, श्री C.P.भंडारी50
3 28-Sep-2019भारत को जानो प्रतियोगिता” का द्वितीय चरण प्रश्न मंच आज आयोजित किया गया । कनिष्ठ वर्ग मे कुल 07 विद्यालयों के एवं वरिष्ठ वर्ग मे 11 विद्यालयों के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। प्रश्न मंच मे भाविप द्वारा निर्धारित “भारत को जानो”पुस्तक से प्रश्नोत्तरी के साथ आडियो,विडियो व बजर राउण्ड द्वारा प्रश्न पुछे गए । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आयकर अधिकारी टी.सी. टेलर थे । प्रतियोगिता मे कनिष्ठ वर्ग मे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजनगर के शिवम् खारोल व वंशिका सुथार ने प्रथम एवं वरिष्ठ वर्ग मे विद्या निकेतन स्कूल राजनगर के दिनेश मीणा व विकास मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रभारीगण के साथ भाविप के सदस्यगण उपस्थित थे ।प्रतिभागी विधार्थी एवं विधालय परिवारसुभाष जी पालीवाल, भूपेन्द्र जी मादरेचा, सौरभ जी सामरिया, अमित जी लोहिया48
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 14-Sep-2019चयनित गाँव बोरज का खेड़ा मै सिलाई प्रशिक्छण केंद्र एक माह के लिए एवं स्कूल के बच्चो के लिए जूतो की सूचि महिला सदसयो के द्वारा गाँव में जाकर बनाई तथा गाँव की महिलाओ को स्वछता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी ।गाँव की महिलाऐ एवं बच्चेगीता जी व्यास,निरपुमा जी जैन6
2 22-Sep-2019भारत विकास परिषद, राजसमंद द्वारा आज 22 sep 2019 को महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुवे सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय शांतिलाल जी पानगड़ियाँ तथा समाजसेवी श्रीमान गिरीश जी अग्रवाल के सानिध्य में शाखा के स्थाई प्रकल्प के रूप में किया गया । स्थान:- चयनित गाँव बोरज का खेड़ाचयनित गाँव बोरज का खेड़ाश्रीमती निरुपमा जी जैन श्रीमती मीनाक्षी जी गर्ग20
3 30-Sep-2019सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाल , बोरज का खेडा का महिला सदस्यो द्वारा अवलोकन किया गया 8 सिलाई मशीनो की व्यवस्था महिला सदस्यों द्वारा की गई हैै एवम सिलाई के लिए कपड़े ,धागे ,की भी व्यवस्था की गई हैै।आज निरीक्षण हेतु सोनिया जी बंग, मीनाक्षी जी ,स्नेहा जी झंवर, कोमल जी, गए थे । धन्यवादगाँव की महिलाऐनिरुपमा जी जैन मीनाक्षीा जी गर्ग4
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 10-Sep-2019परिषद का वातानुकूलित फ्रीजर मृत शरीर को रखने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया गयाललित जी बापना के आग्रह पर ￰दिवेर भेजा गया द्वारा भूपेन्द्र जी चोरड़ियाओम जी मंत्री1
2 12-Sep-2019मोक्ष रथ को पिपलांत्री गांव में सेवार्थ भेजा गयाजरूरतमंद पिपलांत्री गांव का परिवारसतीश जी तापड़िया1
3 14-Sep-2019परिषद का वातानुकूलित फ्रीजर मृत शरीर को रखने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया गया श्री सतीश जी तापड़िया के माध्यम से नाथद्वारा भेजा गयाजरूरतमंद परिवारश्री ओम ji मंत्री1
4 16-Sep-2019मोक्ष रथ को सैनिक के पिताजी को लेकर पुलिस लाइन से पीपलीआचार्य गाँव सेवार्थ भेजा गयासैनिक का परिवारओम जी मंत्री सतीश जी तापड़िया1
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
No Record Found .!
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 22-Sep-2019500प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2019 राजसमंद शाखा द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में सभी सदस्यों की आत्मीयता के साथ सहभागिता एवं सक्रियता का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत हो रहा था अधभुत एवं अविस्मरणीय क्रायक्रम प्रान्त की 24 शाखाओ से 400 विधार्थीयो ने भाग लिया |
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
No Record found!
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!