It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जून महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - अजमेर मुख्य

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
S.No.DateTotal MemberPresent Member
1 10-Sep-20192418
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
S.No.DateMaleFemaleTotal
1 01-Sep-2019292484
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 05-Sep-2019भारत विकास परिषद अजमेर 🙏🌹 *गुरुवंदन छात्र अभिनंदन*🌹🙏 आज प्रातः 9 बजे मुख्य शाखा द्वारा सेंट्रल अकादमी प्रगतिनगर कोटड़ा अजमेर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प कार्यक्रम किया गया । मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के कुल 512 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले 05 विद्यार्थियों को परिषद द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री भारत भूषण बंसल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में गुरु शिष्य परंपरा के संस्कार एवं इस हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । विद्यालय के सभी लगभग 038 शिक्षकों को छात्रों द्वारा तिलक लगाकर परिषद की ओर से उन्हें श्रीफल भेंट किया गया । सेवा भावना की धरोहर का सम्मान करते हुए विद्यालय के सफाई कर्मचारी को शाल ओढ़ाकर आदर प्रदान किया गया । प्रधानाध्यापक श्री अजय सिंह राजपूत ने परिषद की ऐसी सभी गतिविधियों को सराहा एवं भविष्य में भी विद्यालय में अन्य प्रकल्प करने की मंशा जाहिर की । सदस्य सहभागिता - सर्वश्री सत्यनारायण गगरानी, मोहन लाल कुमावत, सुश्री नीलमणि गगरानी एवं भारती कुमावत550एस एन गगरानी11
2 07-Sep-2019गुरुवंदन छात्र अभिनंदन आज दोपहर 12 बजे मुख्य शाखा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशालीनगर अजमेर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प कार्यक्रम किया गया । मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के कुल 250 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले 05 विद्यार्थियों को परिषद द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री भारत भूषण बंसल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में गुरु शिष्य परंपरा के संस्कार एवं इस हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । प्रकल्प प्रभारी श्री गगरानी ने भी विद्यर्थियों को संबोधित किया। विद्यालय के सभी लगभग 035 शिक्षकों को छात्रों द्वारा तिलक लगाकर परिषद की ओर से उन्हें श्रीफल भेंट किया गया । सेवा भावना की धरोहर का सम्मान करते हुए विद्यालय के सफाई कर्मचारी को शाल ओढ़ाकर आदर प्रदान किया गया । प्रधानाध्यापक श्रीमति विजयलक्ष्मी जी ने परिषद की ऐसी सभी गतिविधियों को सराहा एवं भविष्य में भी विद्यालय में अन्य प्रकल्प करने की मंशा जाहिर की । सदस्य सहभागिता - सर्वश्री सत्यनारायण गगरानी, मोहन लाल कुमावत, भारत भूषण बंसल, विनोद पाठक, सीताराम माहेश्वरी एवं सुश्री नीलमणि गगरानी एवं भारती कुमावत290सत्यनारायण गगरानी7
3 19-Sep-2019भारत विकास परिषद अजमेर अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र द्वारा विवेकानंद शिला स्मारक के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर एक भारत विजय भारत संपर्क महाअभियान के दौरान मनाए गए विश्व बंधुत्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर भी इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था थी । इस कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ता माननीय आरिफ मोहम्मद, राज्यपाल केरल राज्य रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री धर्मेंद्र गहलोत महापौर अजमेर थे । कार्यक्रम में शहर के 3000 से भी अधिक प्रबुद्ध वर्ग नागरिकों ने हिस्सा लिया । राज्यपाल महोदय ने कहा कि जगत हित के लिए किया गया कार्य ही आत्मा का मोक्ष होता है, बल संख्या या अर्थ से नहीं आता बल्कि आत्मा से ही आता है । शक्ति का एकमात्र स्त्रोत आत्मा है । जीवन का पाठ कंठस्थ करने से नहीं बल्कि जीवन में उतारने से याद होता है । स्वामी विवेकानंद ने ईसाई एवं इस्लाम धर्म का अध्ययन करते समय इन धर्मों की पद्धतियों को पूर्ण रूप से व्यवहार में लाकर समझा । हमारी संस्कृति दुनिया की सबसे प्राचीन और सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है । शिकागो के धर्म सम्मेलन के पश्चात न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि हम लोग मूर्ख हैं जो भारत देश जैसे देश में मिशनरीज भेजकर उन्हें ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं । भारत भूमि इतनी पवित्र है कि सर्वप्रथम आदम को भी इसी भूमि पर उतारा गया । यहां तक कि मोहम्मद साहब ने मदीने में बैठकर भी भारत से ज्ञान की ठंडी हवा को महसूस किया । इसी कार्यक्रम में निवेदिता भिड़े की पुस्तक का भी विमोचन किया गया जिसमें माननीय मनचलों के साथ भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर के अध्यक्ष अशोक गोयल ने भी मंच साझा किया ।3000अशोक गोयल20
4 28-Sep-2019भारत विकास परिषद अजमेर गुरुवंदन छात्र अभिनंदन आज प्रातः 8.00 बजे अजमेर मुख्य शाखा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूपुरा आदर्श नगर अजमेर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प कार्यक्रम किया गया । मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के कुल 212 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले 05 विद्यार्थियों को परिषद द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री राधेश्याम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में गुरु शिष्य परंपरा के संस्कार एवं इस हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । कार्यक्रम को श्री एस एन गगरानी ने भी संबोधित किया। विद्यालय के सभी लगभग 12 शिक्षकों को छात्रों द्वारा तिलक लगाकर परिषद की ओर से उन्हें श्रीफल भेंट किया गया । सेवा भावना की धरोहर का सम्मान करते हुए विद्यालय की सफाई कर्मचारी को शाल ओढ़ाकर आदर प्रदान किया गया । प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनिता चौहान ने परिषद की ऐसी सभी गतिविधियों को सराहा एवं भविष्य में भी विद्यालय में अन्य प्रकल्प करने की मंशा जाहिर की । सदस्य सहभागिता - सर्वश्री राधेश्याम अग्रवाल, विनोद पाठक एवं एस एन गगरानी एवं अन्य अतिथि रहे। अशोक गोयल अध्यक्ष225एस एन गगरानी5
5 30-Sep-2019भारत विकास परिषद अजमेर गुरुवंदन छात्र अभिनंदन आज प्रातः 8.00 बजे माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल अजमेर में मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प कार्यक्रम किया गया । मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के कुल 230 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले 05 विद्यार्थियों को परिषद द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री राधेश्याम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में गुरु शिष्य परंपरा के संस्कार एवं इस हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । विद्यालय के सभी लगभग 16 शिक्षकों को छात्रों द्वारा तिलक लगाकर परिषद की ओर से उन्हें श्रीफल भेंट किया गया । सेवा भावना की धरोहर का सम्मान करते हुए विद्यालय के सफाई कर्मचारी श्रीमति सुशीला को शाल ओढ़ाकर आदर प्रदान किया गया । प्रधानाध्यापक श्रीमती भावना वर्मा ने परिषद की ऐसी सभी गतिविधियों को सराहा एवं भविष्य में भी विद्यालय में अन्य प्रकल्प करने की मंशा जाहिर की । प्रकल्प प्रभारी - श्री एस एन गगरानी सदस्य सहभागिता - सर्वश्री राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश गाबा, विनोद पाताल, सीताराम माहेश्वरी, मोहन लालजी कुमावत, भारती कुमावत एवं अन्य। अशोक गोयल अध्यक्ष250एस एन गगरानी10
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 18-Sep-2019भारत विकास परिषद अजमेर*सेवा प्रकल्प मानव सेवा के प्रकल्प के तहत अपनाघर मूक बधिर एवं अंध संभाग स्तरीय विद्यालय के आवासी विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए संध्या के भोजन का कार्यक्रम परिषद की और से आयोजित किया गया । दिनांक- 18 सितंबर 2019 समय- सायं 6 बजे यह कार्यक्रम *स्व. सूरज मलजी जामर* (जो कि श्री एन के जामर के पिता हैं) कि पूण्य तिथि के उपलक्ष्य में किया गया ।100विनोद पाठक6
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 04-Sep-2019अजमेर मुख्य शाखा द्वारा आज अविनाश माहेश्वरी स्कूल के प्रांगण में समूह गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 10 स्कूलों के करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में परिणाम निम्न प्रकार रहा - *समूह गान लोकगीत प्रतियोगिता* में प्रथम आने वाली टीम डेमोंसट्रेशन स्कूल द्वितीय माहेश्वरी इंटरनेशनल व तृतीय शहीद अविनाश महेश्वरी स्कूल। *हिंदी समूह गान* प्रथम शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय द्वितीय डेमोंसट्रेशन स्कूल तृतीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल *संस्कृत समूह गान* प्रतियोगिता प्रथम डेमोंसट्रेशन स्कूल द्वितीय शहीद अविनाश महेश्वरी स्कूल तृतीय एसवीएमएस दोनों प्रतियोगिताओं के अंक जोड़ने पर प्रथम शहीद अविनाश महेश्वरी स्कूल द्वितीय डेमोंसट्रेशन स्कूल व तृतीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल रहे। *लोकगीत प्रतियोगिता* में प्रथम आने वाली टीम डेमोंसट्रेशन स्कूल द्वितीय माहेश्वरी इंटरनेशनल व तृतीय शहीद अविनाश महेश्वरी स्कूल। सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा एवं कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।100ओमप्रकाश शर्मा25
2 27-Sep-2019🇮🇳📚🎤 भारत को जानो प्रश्न मंच क्विज में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूचना केंद्र में भारत विकास परिषद की अजमेर मुख्य शाखा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान की इस प्रतियोगिता में कुल 18 विद्यालयों नें भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल के शर्ष विनित और मनु ने प्रथम रहे। कनिष्ठ वर्ग में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के ही मनीष देव और विश्वजीत कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस के मंडल प्रबंधक महेश रूपचंदानी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में इस तरह की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं की महती आवश्यकता है। इससे पूर्व प्रकल्प प्रभारी राधेश्याम अग्रवाल ने संस्था का परिचय दिया। क्विज मास्टर हरीश बेरी और बरखा बेरी ने भारत की राजनीति, संविधान, धर्म, भूगोल और खेल आदि से संबंधित बजर राउंड और रेपिड फायर राउंड में प्रश्न पूछे। कनिष्ठ वर्ग में रा उ मा वि वैशाली नगर के मयंक साहू और सिया वर्मा ने द्वितीय तथा गुरुकुल स्कूल की आस्था संगर व दामिनी जोनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उ मा वि गोड़ियावास के प्रकाश सिंह व सतवीर सिंह ने द्वितीय तथा राजकीय उ मा वि वैशाली नगर के करणीदान चरण व लोकेन्द्र सिंह नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच से पहले विभिन्न विद्यालयों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, विद्यालय स्तर की परीक्षा में प्रथम आने वाली टीमों ने द्वितीय चरण में भाग लिया। विजेता टीमें 13 अक्टूबर को बिजयनगर में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रश्न मंच में बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल, एच के एच पब्लिक स्कूल, माहेश्वरी इंटरनेशनल, टर्निग प्वॉइंट, राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर तथा विवेकानंद मॉडल स्कूल की टीमों ने भाग लिया। अंत में शाखा उपाध्यक्ष सुरेश गोयल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र गाबा, रामचंद्र शर्मा, विनोद पाठक, अनिल शर्मा, ओ पी शर्मा, भारती कुमावत, राजेश गोयल, स्याम सुंदर अग्रवाल, जीतमल चौहान और हनुमान दयाल बंसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।90राधेश्याम अग्रवाल20
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 01-Sep-2019वन भ्रमण कार्यक्रम परिषद के उक्त प्रकल्प के तहत आज संस्था द्वारा वन भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुष्कर के समीप भगवानपुरा ग्राम के निकट हमारे सदस्य श्री सुबोध जैन जे फार्म हाउस पर साधारण सभा के बाद सभी सदस्यों ने आसपास प्रकृति के सुरम्य वातावरण में आज का दिन व्यतीत किया। इसी क्रम में समीप ही स्थित कानबाई मंदिर के दर्शन किये गए। यह मंदिर पौराणिक इतिहास में 41000 वर्ष पुराना बताया जाता है, यहां भगवान राम और श्री कृष्ण का आगमन हुआ और यहीं ब्रम्हाजी का अवतार हुआ। सभी सदस्यों ने बारिश में तरणताल का दुर्लभ आनंद लिया। इसके अतिरिक्त हाउजी, महिलाओं की कुर्सी दौड़, रोचक खेल के माध्यम से परिचय, बच्चों द्वारा बैडमिंटन व अन्य खेल तथा सबके अंत में भोजन परसादी। आज का दिन सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा।62सुरेश चंद गोयल उपाध्यक्ष62
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 09-Sep-201918राष्ट्रीय पदाधिकारियो दवारा समनवय बैठक मे मार्गदर्शन ----------------------------------- आज सोमवार दिनांक 09.09.2019 को शाम 7.15 बजे से सयनवय बैठक श्री कनहैया लाल जी के निवास,31 ज्ञान विहार, बी.के.कौल नगर,अजमेर मे आयोजित की गई। बैठक में श्री सुरेश जी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री सुरेश जी जैन राष्ट्रीय सगठन मत्री, श्री माल चद जी गर्ग राष्ट्रीय वित्त सचिव उपस्थित थे। सामुहिक वदेमातरम गान से बैठक की शुरुआत की गई।श्री मती अर्पिता जी गोयल दवारा तिलक कर अतिथियों का सवागत किया गया। सर्व प्रथम अधयक्ष जी ने भारत को जानो on line प्रतियोगिता की विसतार से जानकारी देकर पेम्पलेट बैठक मे वितरित करवाए। श्री सुरेश जी जैन साहब ने शहर मे पापुलेशन के अनुपात मे वार्ड वाइज शाखा विसतार रणनीति पर चर्चा की। तीनो शाखाओ को 50-50 वीआईपीज की सूचियां बनाने की जानकारी से अवगत कराया। भविष्य में कुपोषण मुक्त भारत के अभियान के लिए भी प्रेरित किया गया। मुख्य शाखा द्वारा शहर मे शीघ्र दो शाखाएं खोलने का आशवासन दिया गया । खुले सत्र मे शकाओ का समाधान किया गया। श्री मालचद जी गर्ग ने राष्ट्रीय अधिवेशन 2016 मे अधिशेष राशि के सदुपयोग पर शीघ्र निरणय लेने हेतु ध्यान आकर्षित किया।शहर समन्वयक रामचन्द्र शर्मा दवारा अतिथियों का व मेजबान श्री कनहैया लालजी का आभार ज्ञापित किया गया। अत मे राष्ट्र गान के साथ बैठक का समापन किया गया।सवादिषट भोजन के साथ सभा विसर्जन किया गया।
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 22-Sep-201915प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता अजमेर मुख्य शाखा की और से कांकरोली में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में शहीद अविनाश माहेश्वरी माध्यमिक आदर्श विद्या निकेतन, अजमेर की टीम ने भाग लिया। ग्रुप लीडर- सुमित चौहान 39 सोने जैसी माटी 5 भारत धरनीयं नाम पिता का नाम रजत बालानी। दीपक कुमार बालानी भारत खोरवाल। दर्पण सिंह खोरवाल कपिल प्रजापति। रामदेव प्रजापति अमन यादव। मुकेश यादव चैतन्य राठौर चंदन सिंह राठौर सुमित चौहान। हुकम सिंह चौहान कपिल शेरा। -- हर्ष। -- शाखा सदस्य सर्वश्री विनोद पाठक, ओम प्रकाश शर्मा, हेमराज जैन, सीताराम माहेश्वरी एवं डीडवानिया जी ने शिरकत की।
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
S.No.Member NameAddressCityDistrictStatePin CodeMobile No.Email-Id
1 Narendra Kumar JamarB-76 , Chhatri Yojana, VaishalinagarAjmerAjmerRajasthan3050019414008416nkjamar@gmail.com
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!