कार्यक्रम का विवरण :
अभिरुचि शिविर का आयोजन १८ मई से लेकर २३ मई तक किया गया . इसमें विविध विधाये जैसे कुकिंग , डांस , मेहंदी , स्मार्ट माइंड क्लासेस , अबेकस , बाल संस्कार , सेल्फ ब्यूटिशन , मोबाइल ों लाइन क्लासेस आदि की जानकारी विषेशज्ञों द्वारा प्रदान की गयी . २०८ बच्चों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया . शिविर के दरम्यान वरिष्ठ सदयस्य रामकिशोर जी एवं ललिता जी बाहेती की वैवाहिक ५० वी वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई गयी . कार्यक्रम का समापन प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी जी मालपानी के मुख्य आतिथ्य एवं दिनेश सिंह जी राठौर की अध्य्क्षता में किया गया . महिलाओ एवं बच्चो ने अति उत्साह से कक्षाओं में भाग लिया .
कार्यक्रम का विवरण :
फूल गुलाल संग खेली होली
भारत विकास परिषद परिवार की महिला सदयस्यो द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन सीनियर सदस्य श्रीमती मान कुंवर जी गोयल, श्रीमती किरणमाला जी, ललिता जी सारडा, मंजू जी अग्रवाल, कृष्णा जी ,जय श्री अग्रवाल ने किया ।उसके बाद अर्चना जी अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें सारी महिलाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया उनका साथ दिया संध्या जी दाधीच ,शशि जी छापरवाल ,उर्मिला जी चोपड़ा, शांति जी बड़जात्या ने. उन्होंने सभी को भावविभोर कर दिया। साथ ही श्वेता जी वेद अंजलि जी बरगढ़ बबीता जी अग्रवाल द्वारा शानदार हाउजी खिलाई गई। पोलो गेम विभा जी पाटोदी, पार्वती जी कुमावत, तनु जी मेघानी ,रश्मि जी द्वारा खिलाई गई। सभी का गुलाल लगाकर स्वागत मीनाक्षी जी मेहता प्रेम जी कोचेटा, सुनीता जी झंझरी द्वारा किया गया। चंग की थाप पर शानू जी दाधीच, स्नेहा जी ,सरोज जी शर्मा ने अनेकों रूप धरकर सभी महिलाओं को भाव विभोर कर दिया ।साथ ही मधु जी अग्रवाल द्वारा शानदार अल्पाहार की व्यवस्था सभी के लिए की गई। सभी सदस्यों का बहुत सहयोग रहा। महिला संयोजिका सरिता मंत्री जी ने सब का आभार जताया। मंच संचालन सह सचिव ममता जी रांवका ने किया और सभी को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम का विवरण :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया . पथ संचलन के संगम स्थल पर परिषद् परिवार की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया , सदयस्यों ने अतिउत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया .
कार्यक्रम का विवरण :
भगवान महावीर के जन्म्कल्यानक महोत्सव पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गयी . परिषद् परिवार की और से इस शोभा यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया गया . सभी सदयस्यों ने अतिउत्साह से इस कार्य क्रम में भाग लिया
कार्यक्रम का विवरण :
श्री राम जन्मोत्सव पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी . परिषद् परिवार की और से इस शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया . परिषद् की इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की
कार्यक्रम का विवरण :
नवसवंत्सर २०७९ के उपलक्ष में नगर में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया . इसमें बग्गी तथा जीप आदि में झांकिया निकली गयी . सांसद भगीरथ जी चौधरी ने साथ रहकर उत्साह वर्धन किया . मैंन चोराहे को विशेष रूप से सजाया गया . सभी सदय्स्यो ने सपरिवार उत्साह से भाग लिया . विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया . जुलुस के साथ चल रहे ट्रेक्टर से तुरंत सफाई भी करायी गयी . शोभा यात्रा में समाज के गणमान्य लोगो ने भाग लिया . अंत में सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया .
कार्यक्रम का विवरण :
विक्रम संवत २०७९ नववर्ष की पूर्व संध्या दिनांक ०१.०४.२०२२ को शाम ६ बजे कृष्णा घाट फूल महल के पास दीप दान का कार्य क्रम रखा गया . सद्य्स्यों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया . भारत माँ के नारों दे आकाश गूंज उठा .