It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome
दिनांक : 18 May 2022
कार्यक्रम का विवरण : अभिरुचि शिविर का आयोजन १८ मई से लेकर २३ मई तक किया गया . इसमें विविध विधाये जैसे कुकिंग , डांस , मेहंदी , स्मार्ट माइंड क्लासेस , अबेकस , बाल संस्कार , सेल्फ ब्यूटिशन , मोबाइल ों लाइन क्लासेस आदि की जानकारी विषेशज्ञों द्वारा प्रदान की गयी . २०८ बच्चों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया . शिविर के दरम्यान वरिष्ठ सदयस्य रामकिशोर जी एवं ललिता जी बाहेती की वैवाहिक ५० वी वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई गयी . कार्यक्रम का समापन प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी जी मालपानी के मुख्य आतिथ्य एवं दिनेश सिंह जी राठौर की अध्य्क्षता में किया गया . महिलाओ एवं बच्चो ने अति उत्साह से कक्षाओं में भाग लिया .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 28 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : कुटुंब प्रबोधन क्रायक्रम
शाखा का नाम : स्वामी विवेकानंद, भीलवाड़ा
दिनांक : 14 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : महावीर जयन्ती सार्वजानिक शोभायात्रा में शीतल जल व्यवस्ता
शाखा का नाम : बिजयनगर
दिनांक : 02 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : नवसंवत्सर कार्यकर्म का आयोजन
शाखा का नाम : बिजयनगर
दिनांक : 14 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया . पथ संचलन के संगम स्थल पर परिषद् परिवार की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया , सदयस्यों ने अतिउत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 14 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : भगवान महावीर के जन्म्कल्यानक महोत्सव पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गयी . परिषद् परिवार की और से इस शोभा यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया गया . सभी सदयस्यों ने अतिउत्साह से इस कार्य क्रम में भाग लिया
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 10 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : श्री राम जन्मोत्सव पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी . परिषद् परिवार की और से इस शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया . परिषद् की इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 02 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : नवसवंत्सर २०७९ के उपलक्ष में नगर में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया . इसमें बग्गी तथा जीप आदि में झांकिया निकली गयी . सांसद भगीरथ जी चौधरी ने साथ रहकर उत्साह वर्धन किया . मैंन चोराहे को विशेष रूप से सजाया गया . सभी सदय्स्यो ने सपरिवार उत्साह से भाग लिया . विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया . जुलुस के साथ चल रहे ट्रेक्टर से तुरंत सफाई भी करायी गयी . शोभा यात्रा में समाज के गणमान्य लोगो ने भाग लिया . अंत में सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 01 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : विक्रम संवत २०७९ नववर्ष की पूर्व संध्या दिनांक ०१.०४.२०२२ को शाम ६ बजे कृष्णा घाट फूल महल के पास दीप दान का कार्य क्रम रखा गया . सद्य्स्यों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया . भारत माँ के नारों दे आकाश गूंज उठा .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 02 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : नव वर्ष बधाई सन्देज़ह  चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है. हिंदू कैलेंडर चंद्र वर्ष पर आधारित माना गया है जिसमें एक साल में 354 दिन होते हैं. ये कैलेंडर अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है. हेमाद्रि के ब्रह्म पुराण के अनुसार आज ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन सूर्य देव पहली बार उदय हुए थे. अक्षपाद न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम का जन्मदिन, गुढी पाडवा, वरूण अवतार झूलेलाल भगवान की जयंती मनाई जाती है. भारत विकास परिषद जहाजपुर के कार्यकर्ता के साथ ब्रह्मज्ञान वेद विद्यालय घाटारानी के वेदपाठी छात्रों ने सर्वप्रथम बड़े गणेश जी के यहां सामूहिक गणेश वंदना के साथ वेद मंत्रों का उच्चारण किया और सभी को नव वर्ष की बधाई संस्कृत में दी और और सभी सुखी हों और सभी रोगमुक्त रहें. मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े. बधाई संदेश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ नोचोक, सदर बाजार बस स्टेंड से होते हुए बागर के बालाजी के यहां पहुंची. साथ ही वेदपाठी छात्र संस्कृत में वेद मंत्रों का उच्चारण और नववर्ष मंगलमय की बधाई दी. वहीं भारत विकास परिषद द्वारा हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर बागर के बालाजी मंदिर प्रांगण में महिला सदस्यों द्वारा रंगोली बनाई गई जिसमें नववर्ष शुभागमन और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ, जल हैं तो कल है और सड़क सुरक्षा संदेश में जीवन रेखा की कलाकृतिया बना कर नव वर्ष पर नया संदेश रंगोली के माध्यम से दिया. भारत माता और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप जला कर नव वर्ष का स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान परिषद सदस्य घनश्याम नागोरी, दामोदर शाह, देवराज सुरतानियां, संजय बम्ब, योगेन्द्र सिंह गहलोत, मोहन सिंह खंगारोत, प्रशांत नागोरी, रामपाल नागोरी, अनिल जोशी, महावीर सनाढ्य, दीपक टांक, ओम दानी, घनश्याम जोशी,महिला प्रमुख किरण बम्ब, इंद्रा नागोरी, सोना शाह, उमा शर्मा, पूनम टांक, करुणा लड्ढा, सरिता तिवाड़ी, पूर्णिमा जोशी, रेणु लोहिया, नीता सोनी, लाल भाबी, वर्षा लोहिया, दिव्या जोशी, सुनीता मंडोवरा आदि सदस्यो ने गणमान्य नगरवासियों को तिलक लगा, नीम मिश्री, काली मिर्च वितरित करते हुए नववर्ष की बधाई दी. जिसका नगरवासियों ने हार्दिक स्वागत किया और वेद विद्यालय घाटारानी के छात्रों की वेदवाणी मन्त्रो से स्वागत किया.
शाखा का नाम : जहाजपुर