कार्यक्रम का विवरण :
*भोजरास शाखा का दायित्व ग्रहण व साधारण बैठक सम्पन्न* ।
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज 2022 व 23 के निर्वाचित दायित्व धारियों का दायित्व करण बालाजी की बगीची में शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी के अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक महावीर प्रसाद अजमेरा के सानिध्य में मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अगरबत्ती लगा कर सादगी से शुभारंभ किया, प्रांतीय संयोजक अजमेरा ने शाखा अध्यक्ष हरनाथ गुर्जर, शाखा सचिव दुर्गेश जाट, शाखा कोषाध्यक्ष रमेश मंडल को अपने पद की शपथ दिलाई व शाखा द्वारा किए गए सेवा और संस्कार के कार्यों के बारे में व आने वाले दिनों में शाखा द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत से बताया गया ।इसके पश्चात तीनो पदाधिकारियों द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंदे का शुभारंभ किया गया शाखा द्वारा प्रथम चरण में 75 परिंदे आमजन को 25 परिंदे परिषद सदस्यों द्वारा लगाए गए जिनकी नियमित जिम्मेदारी आमजन व परिषद सदस्यों को दी गई। शाखा द्वारा साधारण बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व शाखा सचिव जगदीश टेलर, नारायण गुर्जर, प्रमोद टेलर ,सांवरलाल धाकड़, भंवरलाल टेलर उपस्थित थे ।अंत में शाखा अध्यक्ष द्वारा द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।
शाखा सचिव
🙏दुर्गेश जाट🙏