कार्यक्रम का विवरण :
नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे शहर में वाहन रैली निकली गई और इसमें सबने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .यह रैली ५ अलग अलग जगह से प्रारम्भ हुई और रेलवे स्टेशन के यहाँ पर अंत हुई .
कार्यक्रम का विवरण :
एक कदम महिला सजगता व सहभागिता की ओर....
!! गणगौर का त्योहार आया, खुशियां हजार लाया!!
🌜🌜🎊🎊
भारत विकास परिषद "चंद्रशेखर आजाद शाखा" की महिला सदस्यों द्वारा 2 अप्रैल 2022, शनिवार को गणगौर के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया
स्थान:- भारत विकास परिषद भवन, भीलवाड़ा
🛕
समय:- दोपहर 2:00 से सांय 4:00 तक
.1️⃣ 1 मिनट गेम और सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन के साथ किया
2️⃣ मेहंदी लगाओ कार्यक्रम 🎨
कार्यक्रम का विवरण :
भारत विकास परिषद् नेताजी सुभाष शाखा भवन पर 22/4/2022 को केन्द्रीय पदाधिकारी श्रीमान सम्पत जी खुर्दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का प्रवास व भवन अवलोकन का शाखा परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें राष्ट्रीय मंत्री श्रीमान मुकुन सिंह जी राठौड़, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीमान संदीप जी बाल्दी पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्री मान कैलाश जी अजमेरा रिजनल महिला एवं बाल विकास मंत्री गुणमाला जी अग्रवाल जिला अध्यक्ष मुकेश जी लाठी प्रान्तीय सहमहिला प्रमुख सुनिता जी नारानीवाल सरल सामूहिक विवाह प्रभारी दिनेश जी शारदा एवं शाखा अध्यक्ष राजेश जी चेचानी उपाध्यक्ष गोपाल जी नराणीवाल ,सचिव शारदा जी चेचानी महिला प्रमुख आशा जी दरगड़ सहमहिला प्रमुख करुणा जी लोहिया मधु जी लढा़ मीनाक्षी जी मानसिंहका, महेश जी खंडेलवाल राजेश जी सोमानी की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का विवरण :
वन्देमातरम्,
*भारत विकास परिषद् शाखा जहाजपुर द्वारा आज महापुरुष जयंती के उपलक्ष्य में 14-04-2022 को भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर संरक्षक घनश्याम नागोरी, दामोदर शाह, देवराज सुरतानियाँ प्रांतीय संयोजक रक्तदान, डॉ अजित सिंह मीणा पूर्व अध्यक्ष, परमेंद्र सुवालका, घनश्याम जोशी, शिवजी मीणा, एडवोकेट महावीर सनाढ्य, सुनील लड्ढा, व सहयोगी रक्तविर सदस्य धर्मराज मीणा, रमेश मीणा, भरत मीणा, दिनेश रेगर, कुलदीप शर्मा, आदि ने माल्यापर्ण किया गया व उपरना ओढ़ाया*।
कार्यक्रम संचालन अनिल जोशी ने किया
धन्यवाद
संगठन सचिव
अनिल जोशी